एशिया कप 2018: तमीम इकबाल के टूर्नामेंट में बने रहने पर संशय

एशिया कप की शुरुआत बांग्लादेश ने 137 रनों की बड़ी जीत के बाद की लेकिन मैच के दौरान ही उन्हें एक बड़ा झटका भी लगा। तमीम इकबाल कलाई की चोट के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मोर्तजा ने अभी इंतजार करने की बात कही है। बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होने वाला यह बांग्लादेशी खिलाड़ी आखिरी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आया था और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान भी दिया। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को पुल करते हुए वे चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका एक्सरे कराने पर चोट का पता चला। बांग्लादेश के 9 विकेट गिरने के बाद अंतिम विकेट के रूप में वे फिर बल्लेबाजी के लिए आए और मुश्फिकुर रहीम के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 32 रन जोड़े। उन्होंने नाबाद 2 रन बनाए। मैदान पर उनको बल्लेबाजी के दौरान देखकर साफ़ नजर आ रहा था कि चोट गंभीर है और शायद वापस इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं दिखे। बांग्लादेश के कप्तान और कोच ने अभी तमीम इकबाल की चोट पर नजर बनाए रखते हुए कहा कि ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक तमीम इक़बाल टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गए हैं। एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने ग्रुप बी में श्रीलंका को 137 रनों से बुरी तरह हराकर शानदार जीत दर्ज़ की। बांग्लादेश ने "मैन ऑफ़ द मैच" मुशफिकुर रहीम (144) के बेहतरीन शतक की बदौलत 261 रन बनाये, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लसिथ मलिंगा ने चार विकेट लेकर टीम में एक साल बाद शानदार वापसी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तमीम इकबाल की चोट के बाद यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि बांग्लादेश की टीम में कौन सा नया खिलाड़ी शामिल किया जाता है।