फ्रेंडशिप कप के तहत मोंग कोक में खेले गए एकमात्र T20I मुकाबले में हांगकांग ने नेपाल (Hong Kong vs Nepal) को 73 रनों के बड़े अंतर से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 212/6 का स्कोर बनाया, जवाब में नेपाल की टीम 16.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 139 का ही स्कोर बना पाई। हांगकांग के बाबर हयात को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की शुरुआत खास नहीं रही और कप्तान निज़ाकत खान खाता खोले बिना ही तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर मार्टिन कोट्ज़ी ने 31 रनों का योगदान दिया और पांचवें ओवर में पवेलियन लौटे। यहाँ से अंशुमान राथ के साथ मिलकर बाबर हयात ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। अंशुमान ने 32 गेंदों में 39 रन बनाये और 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये जैमी एटकिंसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। बाबर ने एक छोर से तूफानी खेल दिखाया और 3 चौके व 13 छक्के की मदद से 49 गेंदों में 110 रन बनाकर आखिरी ओवर में 212 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, अंतिम गेंद पर यासीम मुर्तज़ा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। ऐज़ाज़ खान ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाये। नेपाल की तरफ से आकाश चंद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने पहले ही ओवर में ओपनर कुशल भुरतेल का विकेट गंवा दिया, जो 2 रन बनाकर आउट हुए। बिनोद भंडारी और कप्तान रोहित पौडेल ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। भंडारी ने 22 गेंदों में 42 और पौडेल ने 23 गेंदों में 30 रन बनाये। आरिफ शेख ने भी 21 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट 124 से 139 के स्कोर के बीच गंवा दिए। हांगकांग की तरफ से ऐज़ाज़ खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।