भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट जगत से आई ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं, सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ी शामिल 

Neeraj
भारत में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है
भारत में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है

आज भारत में 74वें गणतंत्र दिवस (74th Rebulic Day) की धूम मची हुई है। इस खास मौके पर सभी लोग अपने-अपने हिसाब से सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 में भारत के संविधान को लागू किया गया था। इस खास मौके पर भारत की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर सेना के परेड के साथ सुंदर-सुंदर झाकियां भी निकलती हैं। इस मौके पर टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी भी इसी रंग में रंग चुके हैं। खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की है और देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

इनमें से कुछ भारतीय क्रिकेटरों के ट्वीट और सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें हम आपको इसमें दिखा रहे हैं:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में लिखा हुआ है, ‘हैप्पी रिपब्लिक डे।' इसके साथ बैकग्राउंड में राष्ट्रीय गीत बज रहा है और वीडियो में भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है।

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।Proud of our glorious Nation today, tomorrow & forever! 🇮🇳#RepublicDay

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 74वें गणतंत्र दिवस पर एक खास ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि, आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज, कल और हमेशा हमें अपने गौरवशाली राष्ट्र पर गर्व रहेगा।

Happy Republic Day to all that are part of this amazing nation 🇮🇳❤️ https://t.co/hescGqR4GV

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने हार्दिक पांड्या ने इस खुशी के मौके पर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने भारतीय टीम की एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में पांड्या ने लिखा, सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं जो अद्भुत राष्ट्र का हिस्सा हैं।

Proud to be an Indian, proud to keep working to raise the tricolour higher. Happy Republic Day everyone! 🇮🇳

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने भी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, भारतीय होने पर गर्व है, तिरंगे को ऊंचा उठाने के लिए काम करते रहने पर गर्व है। गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं।

Wishing a very Happy Republic Day to all. May our nation continue to progress and prosper together as one. 🇮🇳

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमारा देश एक साथ प्रगति और समृद्धि जारी रखें।

On this Republic Day, let us take a moment to appreciate the freedom and democracy that we enjoy. Let us also remember the sacrifices of those who fought for it. Jai Hind. 🇮🇳

इस गणतंत्र दिवस पर, आइए हम स्वतंत्रता और लोकतंत्र की सराहना करने के लिए एक पल लें जिसका हम आनंद लेते हैं। आइए हम उन लोगों के बलिदानों को भी याद करें जिन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी। जय हिंद।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment