USA vs IND Stop Clock Rule: क्रिकेट के खेल को सुचारु रूप से चलाने के लिए आईसीसी की तरफ से कई सारे नियम बनाए गए हैं, जिसमें से एक स्टॉप क्लॉक का है। इस नियम की चर्चा अभी तक ज्यादा देखने को नहीं मिली थी लेकिन आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में इसका प्रयोग हुआ और अचानक से इस नियम की चर्चा शुरू हो गई। स्टॉप क्लॉक नियम के कारण यूएसए की टीम को अपनी गलती के कारण भारत के खिलाफ 5 रन की पेनल्टी झेलनी पड़ी, जो मैच में उस समय काफी अहम थे।
यूएसए पर क्यों लगी 5 रन की पेनल्टी
दरअसल, भारत की पारी का 16वां ओवर करने जसदीप सिंह आए लेकिन पिछले ओवर के खत्म होने और इस ओवर के शुरू होने में 60 सेकंड से ज्यादा का समय लगा और इसी वजह से यूएसए की टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगी। उस समय 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/3 था लेकिन उसे 5 रन का फायदा और 16वें ओवर से पहले स्कोर 81/3 हो गया।
यूएसए की टीम ने भारत की पारी के दौरान दो बार स्टॉप क्लॉक नियम वाली गलती कर रखी थी और जसमीत सिंह को लाने में देरी के कारण तीसरी बार उनसे गलती हुई और इसी वजह से उनके ऊपर पेनल्टी लगी।
जानिए स्टॉप क्लॉक नियम के बारे में पूरी जानकारी
आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम को ट्रायल के तौर पर दिसंबर 2023 में लागू किया था और फिर से मार्च में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अनिवार्य कर दिया था और सबसे पहले इसकी शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ हुई। इस नियम के तहत अगर गेंदबाजी करने वाली टीम पिछला ओवर पूरा होने के बाद अगले ओवर को फेंकने की शुरुआत करने में 60 सेकंड से अधिक समय लेती है तो तीन बार ऐसा करने पर उसके ऊपर 5 रन की पेनल्टी लगेगी।
हालांकि, इस नियम के कुछ अपवाद भी हैं। जैसे कि ओवरों के बीच कोई नया बल्लेबाज विकेट पर आता है या फिर आधिकारिक तौर पर ब्रेक लिया जाता है। अंपायरों ने बल्लेबाज या फील्डर की चोट की मैदान पर उपचार को मंजूरी दी हो। वहीं फील्डिंग साइड के नियंत्रण से परे किसी भी परिस्थिति में खोया गया समय अगर होता है तो फिर पेनल्टी नहीं लगेगी।