USA vs IND: टीम इंडिया को तोहफे में मिले 5 रन, अंपायर के फैसले से फिर खड़ा हुआ बवाल; जानें क्या है पेनल्टी का पूरा नियम

भारतीय टीम को दिए गए 5 अतिरिक्त रन
भारतीय टीम को दिए गए 5 अतिरिक्त रन

India Awarded 5 Penalty Runs : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए और इंडिया के बीच न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम को अहम मौके पर 5 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिल गए। टीम इंडिया को जब 30 गेंद पर 35 रन चाहिए थे, तभी उन्हें अंपायर ने 5 रन अतिरिक्त दे दिए। यूएसए के गेंदबाजों ने तय समय के अंदर ओवर करना शुरु नहीं किया। टीम के गेंदबाजों ने तीन बार यही गलती की और ज्यादा वक्त ले लिया। इसी वजह से यूएसए के ऊपर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी गई और भारतीय टीम को इसका काफी फायदा मिल गया।

5 रनों की पेनल्टी का क्या है पूरा नियम?

अब हम आपको बताते हैं कि यूएसए के ऊपर इस मैच में 5 रनों की पेनल्टी क्यों लगी। इसको लेकर आईसीसी का नियम क्या कहता है। दरअसल नवंबर 2023 में आईसीसी की मीटिंग में इस नए नियम को लागू करने का फैसला किया गया था।

इसके तहत वनडे और टी20 इंटरनेशनल में ट्रायल बेसिस पर स्टॉप क्लॉक के नियम को लागू किया गया था। वनडे और टी20 में अगर किसी टीम के गेंदबाज बॉलिंग करने के लिए तीन बार 60 सेकेंड से ज्यादा का समय ले लेते हैं तो फिर उनकी टीम के ऊपर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी जाती है। अगर गेंदबाज ने दो बार 60 सेकेंड से ज्यादा का समय ले लिया तब तक तो उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी और अंपायर वॉर्निंग देकर छोड़ देंगे, लेकिन जैसे ही तीसरी बार ये गलती हुई, तब अंपायर विपक्षी टीम को 5 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दे देंगे।

यूएसए और भारत के बीच न्यूयॉर्क में हुए मुकाबले के दौरान ऐसा ही हुआ। यूएसए के गेंदबाजों ने दो बार 60 सेकेंड से ज्यादा का समय ले लिया और जब उनसे तीसरी बार ये गलती हुई तो फिर भारत को 5 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दे दिए गए। ये 5 रनों की पेनल्टी अमेरिका को काफी भारी पड़ी, क्योंकि मैच जिस परिस्थिति में था, उसे देखते हुए दबाव पूरी तरह से भारत के ऊपर से हट गया और टीम ने आखिर में बेहतरीन जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now