Virat Kohli Failed Again In Opening: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में युएसए और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 25वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मेजबान अमेरिका को 110 रन पर रोक दिया। 111 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने शुरुआत में विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप जारी है। यूएसए के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावालकर ने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में यह पहली बार है जब विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए हैं और छठी बार वह शून्य पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पवेलियन लौटे हैं। न्यूयॉर्क के मैदान पर विराट कोहली की यह तीसरी पारी रही, जिसमें वह डबल डिजिट के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाए। आयरलैंड के खिलाफ कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए, तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 4 रन बनाये और आज वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारतीय टीम को उनसे सलामी बल्लेबाजी करवाना महंगा पड़ गया है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के द्वारा एक बड़ी चूक बताई जा रही हैं, क्योंकि विराट का प्रदर्शन नंबर 3 पर कमाल का रहा है।
यशस्वी जायसवाल को बाहर कर रोहित शर्मा से हुई बड़ी गलती
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का हिस्सा हैं लेकिन भारतीय टीम के लिए उन्होंने इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। उनके स्थान पर विराट कोहली को सलामी बल्लेबाजी के लिए अजमाया जा रहा है जोकि टीम इंडिया के लिए गलत साबित हुआ है। रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को अपने इस फैसले पर विचार करने की जरूरत होगी क्योंकि उनकी यह चूक टीम के वर्ल्ड कप अभियान पर भारी न पड़ जाए। यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 करियर में अभी तक 17 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 502 रन बनाये हैं इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है।