भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयंकर रूप अपनाया है और हर दिन लाखों लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में डोनेशन और अन्य प्रकार की मदद के लिए कई क्रिकेटर भी आगे आए हैं। शुरुआत ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने की और बाद में इस लिस्ट में अन्य नाम भी जुड़ते गए।
आईपीएल की कुछ टीमों ने भी आगे आते हुए मदद का हाथ बढ़ाते हुए डोनेशन के लिए राशि दी। भारतीय खिलाड़ी भी पिछली बार की तरह इस बार आगे आए और अपना सहयोग देने की घोषणा की। हर किसी ने चिंता व्यक्त करते हुए सभी से अपील भी की और कहा कि इस महामारी में सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
कोरोना वायरस से जंग में क्रिकेट जगत से घोषित डोनेशन
पैट कमिंस- 50 हजार यूएस डॉलर
शिखर धवन- 20 लाख रूपये
जयदेव उनादकट- आईपीएल फीस की 10 फीसदी राशि
सचिन तेंदुलकर- 1 करोड़ रूपये
ब्रेट ली- करीबन 43 लाख रूपये (1 बिटकोइन)
श्रीवत्स गोस्वामी- 90 हजार रूपये
जेसन बेहरनडॉर्फ (यूनिसेफ प्रोजेक्ट में डोनेशन)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया- 50000 डॉलर
पांड्या ब्रदर्स- 200 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेर
निकोलस पूरन- आईपीएल सैलरी का कुछ भाग
पंजाब किंग्स- ऑक्सीजन कॉन्ससट्रेर
दिल्ली कैपिटल्स और टीम प्रायोजक- किसी एनजीओ को डेढ़ करोड़ रूपये
राजस्थान रॉयल्स- 7.5 करोड़ रूपये
रविन्द्र जडेजा- राजकोट में राशन डिस्ट्रीब्यूशन
हरभजन सिंह- पुणे में कोविड टेस्टिंग लैब
गौरतलब है कि खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से सहयोग देने की पूरी कोशिश की है और आने वाले दिनों में इस लिस्ट में और भी नाम शामिल हो सकते हैं। हालांकि आईपीएल को फ़िलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई को आगे की रुपरेखा के बारे में अब चीजें तय करनी है। खबरों के अनुसार आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने सितम्बर विंडो में संभावनाएं तलाशी हैं।