भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सिर्फ 1 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

 राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

विश्व क्रिकेट में टी20 का लम्बा इतिहास नहीं है और भारतीय क्रिकेट में भी स्थिति यही है। टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में खेला था। दिनेश कार्तिक ने उस मैच में फिनिशर की भूमिका निभाई थी। वहां से लेकर अब तक भारत ने टी20 क्रिकेट में कई नए आयाम स्थापित किये हैं और 2007 का टी20 विश्वकप जीतना उनमें से एक है। भारतीय टीम के लिए टी20 प्रारूप में अलग-अलग समय पर कई खिलाड़ियों ने टी20 टीम का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन पिछले एक दशक से इस प्रारूप में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका श्रेय आईपीएल को भी जाना चाहिए क्योंकि वहां से खिलाड़ियों में अनुभव और सोच का विकास हुआ।

िश्व क्रिकेट में टी20 का लम्बा इतिहास नहीं है और भारतीय क्रिकेट में भी स्थिति यही है। टीम इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में खेला था। दिनेश कार्तिक ने उस मैच में फिनिशर की भूमिका निभाई थी। वहां से लेकर अब तक भारत ने टी20 क्रिकेट में कई नए आयाम स्थापित किये हैं और 2007 का टी20 विश्वकप जीतना उनमें से एक है। भारतीय टीम के लिए टी20 प्रारूप में अलग-अलग समय पर कई खिलाड़ियों ने टी20 टीम का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन पिछले एक दशक से इस प्रारूप में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसका श्रेय आईपीएल को भी जाना चाहिए क्योंकि वहां से खिलाड़ियों में अनुभव और सोच का विकास हुआ।

शुरूआती दौर में टी20 क्रिकेट में ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते थे लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आया और बड़े स्कोर बनने लगे। खिलाड़ी इस छोटे प्रारूप में शतक बनाने लगे। कई खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में विशेषज्ञता हासिल की है। इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्हें देश के लिए सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला और उसके बाद उन्हें टीम में कभी नहीं देखा गया। उन सभी खिलाड़ियों का जिक्र यहाँ किया गया है।

यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

भारत के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी:

दिनेश मोंगिया vs दक्षिण अफ्रीका, 2006

सचिन तेंदुलकर vs दक्षिण अफ्रीका, 2006

मुरली कार्तिक vs ऑस्ट्रेलिया, 2007

सुदीप त्यागी vs श्रीलंका, 2009

एस बद्रीनाथ vs वेस्टइंडीज, 2011

राहुल द्रविड़ vs इंग्लैंड, 2011

कर्ण शर्मा vs इंग्लैंड, 2014

एस अरविन्द vs दक्षिण अफ्रीका, 2015

पवन नेगी vs यूएई, 2016

ऋषि धवन vs जिम्बाब्वे, 2016

परवेज रसूल vs इंग्लैंड, 2017

मयंक मारकंडे vs ऑस्ट्रेलिया, 2019

राहुल चाहर vs वेस्टइंडीज, 2019

Quick Links