ICC अवार्ड्स 2022 के लिए नामांकित खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, सूर्यकुमार यादव से लेकर बाबर आजम जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल 

New Zealand v India - 2nd ODI
New Zealand v India - 2nd ODI Match

साल 2022 के समाप्त होने से पहले हर साल की तरह इस साल के लिए भी आईसीसी (ICC) ने अपने सभी प्रमुख अवार्ड्स के नामांकित खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया है। इस बार के अवार्ड्स में भारत के पुरुष वर्ग में सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह का ही नाम शामिल है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दो बड़े अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है। वहीं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी दो श्रेणी में नामांकित हैं। आईसीसी अवार्ड्स 2022 में कुल 13 श्रेणियां शामिल होंगी जिसमें आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर भी शमिल हैं।

अवार्ड पैनल द्वारा प्रत्येक श्रेणी के लिए नामांकित व्यक्ति तय किए गए हैं, जिसमें दुनिया भर के प्रमुख क्रिकेट लेखक और प्रसारक शामिल हैं।

आइये नजर डालते हैं सभी श्रेणियों के लिए नामांकित खिलाड़ियों पर :

आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी : बाबर आजम (पाकिस्तान), सिकंदर रजा (ज़िम्बाब्वे), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी: अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), स्मृति मंधाना (भारत), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नताली सीवर (इंग्लैंड)

आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर: जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: बाबर आजम (पाकिस्तान), शाई होप (वेस्टइंडीज), सिकंदर रजा (ज़िम्बाब्वे), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सैम करन (इंग्लैंड), सिकंदर रजा (ज़िम्बाब्वे), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत)

आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: निदा दार (पाकिस्तान), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), स्मृति मंधाना (भारत), ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

आईसीसी पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: फिन एलेन (न्यूजीलैंड), मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका), अर्शदीप सिंह (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)

आईसीसी महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर : यास्तिका भाटिया (भारत), डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), रेणुका सिंह (भारत)।

Quick Links

App download animated image Get the free App now