भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हुआ

Enter caption

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम नवंबर 2018 से लेकर जनवरी 2019 के बीच होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वन-डे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारतीय टीम 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ अपने दौरे की शुरूआत करेगी।

टी20 सीरीज 21 नंवबर से 25 नवंबर तक चलेगी, इसके बाद टीम 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहती है कि एडिलेड में होने वाला मैच डे-नाइट टेस्ट हो, लेकिन देखना होगा कि बीसीसीआई और भारतीय टीम इसके लिए तैयार होती है कि नहीं।

इसके अलावा दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम कुछ दिनों के आराम के बाद 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेगी और सीरीज का अंतिम मैच 3 जनवरी 2019 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी हिस्सा लेगी। यह मैच मेलबर्न, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे।.

दिंसबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके दो स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं होंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर बॉल टैंपरिंग करने की वजह से एक साल का बैन लगा हुआ है। इन दोनों खिलाडियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है :

टी20 सीरीज:

पहला टी20: 21 नवंबर, ब्रिस्बेन

दूसरा टी20: 23 नवंबर, मेलबर्न

तीसरा टी20: 25 नवंबर, सिडनी


टेस्ट सीरीज:

पहला टेस्ट: 6 -10 दिसंबर, एडिलेड

दूसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, पर्थ

तीसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

चौथा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी


एकदिवसीय सीरीज

पहला वन-डे: 12 जनवरी, मेलबर्न

दूसरा वन-डे: 15 जनवरी, एडिलेड

तीसरा वन-डे: 18 जनवरी, सिडनी

Quick Links

Edited by Staff Editor