भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, वनडे, टी20 और टेस्ट मैच खेले जाएंगे

भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम (India Womens Team) के खिलाफ होने वाली सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, तीन टी20 और एकमात्र टेस्ट मुकाबला भी खेला जाएगा।

दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी और पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच होगा जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहली बार डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेलेगी और ये मैच पर्थ में 30 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद 7 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम खेलेगी डे-नाईट टेस्ट, प्रमुख टीम से होगा मुकाबला

इंडियन वुमेंस टीम ने 2014 के बाद से ही कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन इस साल टीम दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। इसमें से एक टेस्ट मैच उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाईट खेलना है और एक मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होगा।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 9 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज हुई हैं और भारतीय टीम 5-4 से आगे रही है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2006 में टेस्ट मुकाबला खेला गया था और उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी। भारतीय टीम 15 साल बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेलेगी।

भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे - 19 सितंबर, नॉर्थ सिडनी ओवर

दूसरा वनडे - 22 सितंबर, जंक्शन ओवल

तीसरा वनडे - 24 सितंबर, जंक्शन ओवल

एकमात्र टेस्ट मैच - 30 सितंबर से 3 अक्टूबर (डे नाईट), वाका

पहला टी20 - 7 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

दूसरा टी20 - 9 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

तीसरा टी20 - 11 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

ये भी पढ़ें: वनडे की एक पारी में चौके-छक्के से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता