SAvIND: सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर ग्रीम स्मिथ को दिया करारा जवाब

Rahul

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा किसी खराब सपने की तरह गुजरता नजर आ रहा है। पहले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और टीम ने सीरीज को भी गवां दिया है। इस दौरे पर मिली हार को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व की आलोचनाएं हुई है। हाल ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठाये थे लेकिन स्मिथ की बातों को भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने नकारा है और उन्हें अपने तरीके से उम्दा जवाब भी दिया है। विराट कोहली के नेतृत्व को लेकर ग्रीम स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि विराट कोहली को जब भी मैं देखता हूँ, तो मुझे लगता है कि उन्हें अभी लीडर बनने में किसी की जरूरत है जो उनके फैसलों पर अपना मत रखते हुए उन्हें चुनौती दे सके। इस बयान को लेकर सौरव गांगुली ने असहमति जताते हुए कहा कि मैं स्मिथ के बयान से बिलकुल सहमत नहीं हूँ। विराट कोहली के लिए विदेशी सरजमीं पर यह पहली चुनौती है। वह अभी युवा ख़िलाड़ी हैं और उन्होंने एक ख़िलाड़ी के रूप में घरेलु मैदानों और बाहर ज्यादा क्रिकेट खेला है लेकिन एक कप्तान के रूप में उन्होंने अभी कम मैच खेले हैं। आप दो मैचों से उनकी कप्तानी की काबिलियत पर सवाल नहीं उठा सकते। वह भविष्य में बेहतर कप्तान बनेंगे और आगामी इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह अपनी गलतियों से सिखकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसे भी पढ़ें: SAvIND: ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली के लम्बे समय तक कप्तान बने रहने पर शंका जताई सौरव गांगुली ने कोहली का बचाव करते हुए आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षो में विराट कोहली एक ख़िलाड़ी के रूप में भी सीखकर आगे बेहतरीन ख़िलाड़ी बने है। वह खेल के प्रति बेहद जागरूक हैं और जल्द ही अपनी कप्तानी में बदलाव लायेंगे। फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में जारी है, जहाँ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।