इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने अचानक से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी तरह कोई क्रिकेट छोड़ने की बात कही। बैलेंस ने पिछले साल ही ज़िम्बाब्वे आकर अपने करियर को फिर से संवारने का मौका दिया था लेकिन अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
33 वर्षीय बैलेंस ने 2014 और 2017 के बीच इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैचों में चार शतक बनाए। उनका प्रदर्शन उस समय डेब्यू करने वाले कई खिलाड़ियों से बेहतर रहा था। उन्होंने 2022 में यॉर्कशायर से कॉन्ट्रैक्ट रिलीज की मांग की थी और जो बाद में पूरी भी कर दी गई। इंग्लैंड टीम में जगह बनाने से पहले वह अंडर-19 स्तर पर जिस जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व कर चुके थे, एक बार फिर से वहीं पहुंचे और अच्छी शुरुआत भी की।
उन्होंने दिसंबर में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और जनवरी से मार्च के बीच कुल आठ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें बुलावायो में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भी शामिल था जिसमें उन्होंने नाबाद 137 रन की यादगार पारी खेली थी।
अब पेशेवर खेल के लिए समर्पित करने की इच्छा नहीं है - गैरी बैलेंस
बैलेंस ने पेशेवर क्रिकेटर संघ की ओर से जारी बयान में कहा,
काफी सोच विचार के बाद मैंने तुरंत प्रभाव से पेशेवर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद थी कि ज़िम्बाब्वे जाने से मुझे खेल के लिए एक नई खुशी मिलेगी और मैं हमेशा जिम्बाब्वे क्रिकेट का शुक्रगुजार रहूंगा कि उसने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका दिया और अपनी टीम में मेरा स्वागत किया। हालांकि, मैं उस स्तर पर पहुंच गया हूं जहां मुझे अब पेशेवर खेल की कठोरता के लिए खुद को समर्पित करने की इच्छा नहीं है और अगर मैं इसे जारी रखता हूं तो यह ज़िम्बाब्वे क्रिकेट और खेल को नुकसान पहुंचाएगा। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं।
बैलेंस के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 24 टेस्ट मुकाबलों ने 1653 रन बनाये, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल रहे। वहीं वनडे में 21 मैचों में 454 रन दर्ज हैं। करियर में खेले एकमात्र टी20 मुकाबले में उनके बल्ले से 30 रन आये।