43 साल के हुए गौतम गंभीर, पहले गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, फिर बने सांसद; अब निभा रहे हेड कोच का रोल 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Photo Credit_X/@ImTanujSingh)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)

Gautam Gambhir Birthday: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आज अपने जीवन के 43 बरस पूरे कर चुके हैं। 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्मे गंभीर के इस जन्मदिन पर उन्हें क्रिकेट जगत के दिग्गजों से लेकर फैंस तक हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है। गंभीर को कुछ महीने पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद अपना पद छोड़ दिया।

भारत के लिए बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेली, जिसमें साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 75 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच में बनाए गए 97 रन भी शामिल हैं। इन ब्ल्यू के इस दिग्गज की ये दो पारियां तो फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।

क्रिकेट से संन्यास के बाद बने पॉलिटिशियन

भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 2018 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ ही महीनों के बाद मार्च 2019 में उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। गंभीर ने इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाग्य अजमाया और वो ईस्ट दिल्ली से सांसद चुने गए।

ईस्ट दिल्ली के लिए सांसद के तौर पर 5 साल पूरे करने के बाद गौतम गंभीर का राजनीति से मन उठ गया और उन्होंने मार्च 2024 में राजनीति से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वो आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के तौर पर केकेआर को खिताब जिताने में सफल रहे। उनकी इस कामयाबी को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें जुलाई 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया।

ऐसा रहा है गौतम गंभीर का करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने 2003 में टीम इंडिया में इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया। इसके बाद वो भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में प्रमुख बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए। जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं गंभीर ने 147 वनडे मैच खेले, इसमें उन्होंने करीब 40 की औसत से 5238 रन बनाए और 11 शतक व 34 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भी जलवा दिखाया और 37 मैच में 932 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक आए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications