गौतम गंभीर द्वारा टेस्ट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर 

गौतम गंभीर ने टेस्ट करियर में  9 शतक लगाए
गौतम गंभीर ने टेस्ट करियर में 9 शतक लगाए

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर का करियर काफी अच्छा रहा था। अपने समय में वह भारतीय टेस्ट, वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य थे और सहवाग के साथ उनकी सलामी जोड़ी काफी सफल हुई थी। 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले गौतम गंभीर ने अपने टेस्ट करियर में 58 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4154 रन बनाए एवं उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रहा।

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में गौतम गंभीर ने 147 मैचों में 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 5238 और टी20 अंतरराष्ट्रीय के 37 मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये थे। गौतम गंभीर के अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 20 रही।

गौतम गंभीर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर एक नजर

पहला शतक, दिसंबर 2004 (139 vs बांग्लादेश, चटगांव)

गौतम गंभीर ने पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था
गौतम गंभीर ने पहला टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था

दूसरा शतक, अक्टूबर 2008 (104 vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गौतम गंभीर का पहला टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गौतम गंभीर का पहला टेस्ट शतक

तीसरा शतक, अक्टूबर 2008 (206 vs ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली)

एकमात्र दोहरा शतक और सीरीज के लगातार दूसरे मैच में शतक
एकमात्र दोहरा शतक और सीरीज के लगातार दूसरे मैच में शतक

चौथा शतक, दिसंबर 2008 (179 vs इंग्लैंड, मोहाली)

गंभीर ने पहली पारी के शतक के अलावा दूसरी पारी में 97रन बनाये, मैच में 276 रन और मैन ऑफ द मैच
गंभीर ने पहली पारी के शतक के अलावा दूसरी पारी में 97रन बनाये, मैच में 276 रन और मैन ऑफ द मैच

पांचवां शतक, मार्च 2009 (137 vs न्यूजीलैंड, नेपियर)

गंभीर का सबसे बेहतरीन टेस्ट शतक, 643 मिनट बल्लेबाजी करके भारत को फॉलोऑन पारी में हार से बचाया

छठा शतक, अप्रैल 2009 (167 vs न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन)

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार दूसरा शतक, टेस्ट करियर में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुने गए थे
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार दूसरा शतक, टेस्ट करियर में दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुने गए थे

सातवां शतक, नवंबर 2009 (114 vs श्रीलंका, अहमदाबाद)

मैच ड्रॉ करवाने में अहम योगदान और बड़ी बढ़त के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई थी श्रीलंका, लगातार तीसरा टेस्ट शतक
मैच ड्रॉ करवाने में अहम योगदान और बड़ी बढ़त के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई थी श्रीलंका, लगातार तीसरा टेस्ट शतक

आठवां शतक, नवंबर 2009 (167 vs श्रीलंका, कानपुर)

भारत के 642 के स्कोर में सबसे बड़ा योगदान और लगातार चौथे टेस्ट में शतक
भारत के 642 के स्कोर में सबसे बड़ा योगदान और लगातार चौथे टेस्ट में शतक

नौवां शतक, जनवरी 2010 (116 vs बांग्लादेश, चटगांव)

लगातार पांचवें टेस्ट में शतक और भारतीय रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में ही पहला शतक (2004)और आखिरी शतक बनाया
लगातार पांचवें टेस्ट में शतक और भारतीय रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में ही पहला शतक (2004)और आखिरी शतक बनाया

Quick Links