Gautam Gambhir and Ajit Agarkar heated arguement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया था उस दिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, हेडकोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच काफी लंबी मीटिंग हुई थी। लगभग एक घंटे से भी अधिक समय तक चली इस मीटिंग के बाद टीम का ऐलान हुआ था। इस टीम में श्रेयस अय्यर के साथ ही ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी मौका मिला है। हालांकि, सिलेक्शन मीटिंग के दौरान गंभीर और अगरकर के बीच तीखी बहस होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर के साथ ही विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प को लेकर गंभीर और अगरकर भिड़ गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर को टीम में बनाए रखने और दूसरे विकेटकीपर विकल्प को लेकर दोनों में बहस हुई थी। हालांकि, अय्यर टीम का हिस्सा बने और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दमदार प्रदर्शन भी किया। 2023 के वनडे विश्व कप में भी अय्यर ने भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब एक बार फिर उनकी फॉर्म को देखकर ये लग रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो भारतीय बल्लेबाजी के लिए अच्छा काम करेंगे।
हालांकि, इस बीच पंत के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर संदेह लगातार गहरा होता जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पंत इकलौते खिलाड़ी रहे थे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। सीरीज समाप्त होने के बाद कोच गंभीर ने एक बयान देकर उनके भविष्य में भी प्लेइंग इलेवन में आने को लेकर संदेह पैदा कर दिया था। गंभीर ने कहा था कि आने वाले मैचों में भी राहुल ही विकेटकीपर के रूप में भारतीय टीम की पहली पसंद होंगे। अब ऐसे में पंत के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी काफी मुश्किल लग रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में राहुल कीपर और बल्लेबाज दोनों के रूप में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। हालांकि, अंतिम मैच में जब उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो उन्होंने 40 रनों की अच्छी पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भी राहुल के विकेटकीपर के रूप में खेलने की पूरी उम्मीद है।