Gautam Gambhir And Rohit Sharma Not On Same Page : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारतीय टीम के ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। टीम सेलेक्शन से लेकर कोच और कप्तान की रणनीति तक पर सवाल उठाया जा रहा है। वहीं इस हार को लेकर अब एक रिपोर्ट में नया दावा किया जा रहा है। इसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इनके विचारों में काफी मतभेद है। रोहित शर्मा कुछ अलग सोचते हैं और गौतम गंभीर की अलग राय होती है।
दरअसल गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से ही भारतीय टीम को कई शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका में टीम को हार मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को करारी शिकस्त मिली। टीम इंडिया को पहली बार अपने घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से गौतम गंभीर पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया कई शर्मनाक हार झेल रही है।
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच है अनबन?
भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया गया है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन है। खबरों के मुताबिक रोहित और गंभीर घरेलू टेस्ट मैचों के लिए अलग-अलग तरह की पिच चाहते हैं। गौतम गंभीर रैंक टर्नर पिच चाहते हैं। इसके अलावा टीम सेलेक्शन को लेकर भी मतभेद की खबर आ रही है। गंभीर डिफेंसिव और रोहित शर्मा अटैकिंग क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया गया है अगर वो सच है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले यह चीजें सही नहीं हैं। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों में शिकस्त देनी होगी। इसके लिए कोच और कप्तान का एक पेज पर होना जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना आसान नहीं होगा।