भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए संन्यास की घोषणा की। गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। गंभीर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
गौतम गंभीर ने संन्यास का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया जिसमें उन्होंने कहा, "सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल के साथ ही लिए जाते हैं। मैंने आज भारी दिल से वो फैसला लिया, जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा। मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, कोच और अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"
गौतम गंभीर ने साल 2003 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, तो हाल ही में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में पंजाब के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच था।
भारत ने 2007 में टी20 विश्वकप और 2011 विश्वकप में जीत हासिल की थी और दोनों में ही गंभीर का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा। गंभीर ने 2007 टी20 विश्वकप के फाइनल में 75 और 2011 विश्वकप के फाइनल में 97 रनोें की महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। गंभीर ने 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 932 रन बनाए हैं।
गंभीर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था। उस मैच में गंभीर ने 29 एवं 0 रन बनाए थे। हालांकि गंभीर का आखिरी वनडे मुकाबले 2013 में धर्मशाला में और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2012 में अहमदाबाद में खेला था। गंभीर आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज भी रहे हैं।
इसके अलावा गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब भी जीता। गंभीर का आईपीएल में कप्तानी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा, उन्होंने 129 मुकाबलों में से 71 में जीत हासिल की। इसके अलावा गंभीर ने आईपीएल में 4218 रन भी बनाए हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें