Gautam Gambhir Reacts On Rohit Sharma and Virat Kohli Future : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जिस तरह से हार मिली, उसके बाद से टीम के ऊपर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर काफी सवालिया निशान है। जिस तरह का प्रदर्शन इन दोनों ने इस सीरीज में किया, उसी वजह से इनके संन्यास के भी कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक अपने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित और विराट को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें क्या करना है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खामोश रहा। विराट कोहली ने तो एक शतक लगाया भी था लेकिन रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उनसे ज्यादा रन तो जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में बना दिए। विराट कोहली बार-बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़कर अपना विकेट गंवा रहे हैं। वो बार-बार वही गलती दोहरा रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उन्हें खुद को ही टीम से ड्रॉप करना पड़ा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना फैसला खुद करेंगे - गौतम गंभीर
रोहित शर्मा ने जैसे ही खुद को सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया, उसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि अब वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने इससे इंकार कर दिया और कहा कि वो कही नहीं जा रहे हैं। वहीं पांचवें टेस्ट मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
ये खिलाड़ी काफी मजबूत हैं और इनके अंदर वो भूख है। ये खुद फैसला करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या बेस्ट है। ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक करने के लिए मैं हर किसी के साथ ईमानदार रहुंगा। रोहित शर्मा ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझा है।