गौतम गंभीर के जन्मदिन पर वर्ल्ड कप फाइनल में 97 रनों की पारी को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final
गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप फाइनल में जबरदस्त पारी खेली थी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का आज जन्मदिन है। गौतम गंभीर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस ने तो उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ही है साथ में 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में उनकी 97 रनों की बेहतरीन पारी को भी याद किया है।

दरअसल गौतम गंभीर ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी। जब भारतीय टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए थे, तब उन्होंने विराट कोहली और कप्तान एम एस धोनी के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी करके टीम के जीत की नींव रख दी थी। गौतम गंभीर आखिरी बार 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन संन्यास का ऐलान 4 दिसंबर 2018 को किया था।

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। गंभीर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा रहे थे।

गौतम गंभीर को एक शो के दौरान पूछा गया था कि वर्ल्ड कप 2011 में आपके द्वारा खेली गई 97 रनों की पारी आपके लिए सबसे यादगार पारी होगी? इस सवाल के जवाब में गौतम ने कहा कि हां यह पारी मेरे लिए यादगार है लेकिन इससे पहले साल 2009 में मैंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में शानदार शतक लगाया था। उस दौरान मैंने 16 घंटो तक बल्लेबाजी की थी और वो पारी मेरे लिए सबसे यादगार है।

हालांकि फैंस के लिए तो गौतम गंभीर की वो 97 रनों की पारी ही सबसे यादगार है। यही वजह है कि उनके जन्मदिन के मौके पर लोगों ने उस पारी को याद किया है।

गौतम गंभीर के जन्मदिन पर ट्विटर पर उनकी 97 रनों की पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Happy 41st birthday to Gautam Gambhir - one of India's best big match players 💪Two finals, two incredible knocks 🙌#GautamGambhir #YousafCricket https://t.co/yPEapuzpKd
Daag ache hote hai,when you see this photo u will remember the wankhede,wc trophy ,97 and the pain will hit for thinking why did he try to hit Parera and not take singles to complete his century but then u remember that was not his game. Happy Birthday legend @GautamGambhir https://t.co/EJ2tVl6W3V
God knows what went wrong after retiring but gautam Gambhir in big games for my country >>>>>Happy Birthday GG no one will forget your mud stained Wc final jersey❤Happy Birthday Gautam Gambhir https://t.co/uufGX58ei8
The innings was 🔥🔥 He was 🔥🔥#gautamgambhir #HappyBirthday twitter.com/ICC/status/131…
@GautamGambhir happy birthday champ. Many trophies like 2007 T20 & 2011 world cup won't be with us without you. #gautamgambhir man of big occasions
The unsung hero of world cup 2011 and T20 world cup 2007....also hero in real life... He deserve respect and a chance to play in Indian team once again.... Happy birthday hero#gautamgambhir @GautamGambhir https://t.co/UbNwApiSNc
There are good players, some amazing players but just one @GautamGambhir. Happy birthday to the man who won @BCCI 2 world cups, helped nurture young talent and always talks straight. You are 1 of my all time fav players mate #HBDGautamGambhir

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment