गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ी पर लगाया ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करने का आरोप? सोशल मीडिया पर मची हलचल; जानिए क्या है पूरा मामला

Australia V India - Cricket Test Press Conference - Source: Getty
गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ी पर लगाया बड़ा आरोप?

Gautam Gambhir Serious Allegations on Sarfaraz Khan: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में मिली करारी शिकस्त को लेकर मुंबई में बीसीसीआई की एक रिव्यू मीटिंग हुई थी। उस मीटिंग के दौरान काफी कड़े फैसले लिए गए थे। वहीं अब इस मीटिंग से जुड़ी एक और चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर ने इस मीटिंग के दौरान युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करने का आरोप लगाया है।

Ad

न्यूज 24 की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक होने के लिए सरफराज खान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब मेलबर्न में मिली करारी हार के बाद गौतम गंभीर ने गुस्से में स्पीच दी थी तो उस खबर को सरफराज खान ने लीक किया था। रिपोर्ट यह भी है कि जब तक गौतम गंभीर कोच हैं, तब तक सरफराज का करियर भी प्रभावित हो सकता है।

गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक होने को लेकर दी थी तीखी प्रतिक्रिया

गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्रेसिंग रूम की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा था,

कोच और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम में जो बातें होती हैं वो ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। ये केवल रिपोर्ट्स हैं और सच्चाई नहीं है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया को लेकर बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में कई कड़े फैसले लिए गए हैं। बीसीसीआई ने कहा है कि खिलाड़ियों को अब खुद से यह फैसला करने का अधिकार नहीं होगा कि वो किस सीरीज में खेलना चाहते हैं या किसमें नहीं। खबरों के मुताबिक खिलाड़ियों को अगर किसी सीरीज में नहीं खेलना है तो फिर उन्हें उसके लिए वैलिड मेडिकल प्रूफ देना होगा कि आखिर क्यों वो नहीं खेलना चाहते हैं। बोर्ड ने पहले ही सभी स्टार खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए कह दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने भी हर एक भारतीय खिलाड़ी से घरेलू क्रिकेट में खेलने की बात कही थी। उनका कहना था कि डोमेस्टिक क्रिकेट को अहमियत देना जरूरी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications