‘2019 वर्ल्ड कप चयन समिति सबसे खराब’, दिग्गज भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान

New Zealand v India - ODI Game 5
New Zealand v India - ODI Game 5

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में रविवार को धमाकेदार मुकाबला खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में अपने विजयरथ को जारी रखते हुए लगातार पांचवां मुकाबला अपने नाम किया। वहीं इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कमेंट्री करते हुए दिखे। अपनी कमेंद्री के दौरान उन्होंने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के चयन समिति पर सवाल उठाते हुए उस समिति को सबसे खराब बताया।

कंमेंट्री के दौरान पूर्व ओपनर ने पहले कहा कि यह सब मुश्किल सवाल मुझसे ही पूछे जाते हैं। गंभीर ने इसके बाद कहा, "क्यों एक खिलाड़ी जिसने पूरे साल क्रिकेट खेला उसे आपने वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। मेरे अनुसार 2019 वर्ल्ड कप की चयन समिति इतिहास की सबसे खराब पैनल थी। आपने उस वक्त अंबाती रायडू को पूरे साल टीम इंडिया में खिलाया लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें बाहर कर दिया।"

उन्होंने आगे कहा, "रायडू को बाहर करने का कोई कारण भी नहीं था। इसके लिए चयन समिति जिम्मेदार है। यह उनकी ही जिम्मेदारी बनती थी। सच कहं तो मुझे यह भी याद नहीं है कि उस समय चयन समिति के अध्यक्ष कौन थे लेकिन वह सबसे खराब समिति थी।"

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का चयन एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया था। उस वर्ल्ड कप में रायडू के स्थान पर ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया था। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था और सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी।

सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी। वो मुकाबला भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी भी साबित हुआ और अगले साल उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now