गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई सारे चौंकाने वाले बदलाव किए हैं। सबसे खास बात ये है कि गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर का चयन अपनी टीम में किया है जो एशिया कप का भी हिस्सा नहीं हैं।
गौतम गंभीर ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में छह बल्लेबाज, चार ऑलराउंडर और पांच गेंदबाज का चयन किया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
वॉशिंगटन सुंदर मेरी टीम में रहेंगे। मैंने छह बल्लेबाजों का चयन किया है। इसके अलावा चार ऑलराउंडर और पांच गेंदबाज मेरी टीम का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और इशान किशन मेरे छह बल्लेबाज हैं। चार ऑलराउंडर्स के तौर पर मैंने अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का चयन किया है। इसके अलावा पांच गेंदबाज जिनमें चार पेसर्स हैं वो मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव हैं।
गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर को टीम में चुने जाने की बड़ी वजह बताई। उन्होंने आगे कहा,
एक अच्छी टीम वही होती है जिसमें कई सारे ऑप्शन हों। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें लंबी बैटिंग चाहिए। इसलिए आप तीन स्पिनर्स के साथ जा सकते हैं। आप अलग-अलग कंडीशंस में खेलेंगे। अक्षर पटेल और जडेजा एक जैसे ही गेंदबाज हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखने का फैसला मुश्किल था लेकिन उनके और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक का ही चयन किया जा सकता था। सूर्यकुमार यादव 7वें नंबर पर खेलते हुए मैच जिता सकते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर की भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation