Gautam Gambhir to fly back home from Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रनों के बड़े अंतर से हराया। अब दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है जो कि डे-नाइट टेस्ट होगा। इससे पहले ही भारतीय कैंप से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के हेड कोच गौतम गंभीर दौरे के बीच से ही वापस भारत लौट रहे हैं। गंभीर ने कुछ निजी कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से वापस भारत जाने की अनुमति मांगी थी जो स्वीकार कर ली गई है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गंभीर दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले दोबारा भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
पिंक गेंद से अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम
भले ही गंभीर टीम के साथ नहीं होंगे, लेकिन भारतीय टीम शनिवार से कैनबरा में पिंक गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने वाली है। इसके लिए टीम बुधवार को ही कैनबरा रवाना हो जाएगी। गंभीर की अनुपस्थिति में कोचिंग स्टॉफ के अन्य सदस्य टीम की देखरेख करेंगे। अब टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी जुड़ चुके हैं।
रोहित रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और पर्थ टेस्ट के चौथे दिन उन्हें स्टेडियम के अंदर भी देखा गया था। रोहित ने पर्थ पहुंचते ही अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
गौतम गंभीर के आने के बाद उतार-चढ़ाव पर है भारतीय टीम
गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। दो दशक से अधिक समय बाद भारत ने श्रीलंका में वनडे सीरीज गंवाई थी जबकि दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ हुई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवा दी थी। इस सीरीज की हार के बाद गंभीर की बहुत अधिक आलोचना हुई थी।
इसका मुख्य कारण ये भी कि पिछले 12 सालों से भारत ने घर में कोई सीरीज नहीं गंवाई थी, लेकिन यहां टीम क्लीन स्वीप हो चुकी थी। तमाम आलोचनाओं के बीच भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया में पहुंचते ही पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पूरे दबदबे के साथ हराया है।