BCCI will keep an eye on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में जो हार मिली है, वो लगातार परेशान कर रही है। कीवी टीम के हाथों रोहित शर्मा एंड कंपनी को मिली हार ने सबसे ज्यादा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े किए हैं। अब गौतम गंभीर के लिए आगे की राह आसान नहीं है, क्योंकि बोर्ड ने गंभीर के पर कतरने की तैयारी कर ली है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होने जा रहा है। कंगारू टीम से उनकी सरजमीं पर होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोच गौतम गंभीर के प्रदर्शन पर नजरें होंगी। इस सीरीज में अगर गौतम गंभीर टीम को सफलता नहीं दिला पाते हैं, तो कम से कम एक फॉर्मेट में उनकी कोचिंग से छुट्टी हो सकती है।
गौतम गंभीर पर लगेगी लगाम, एक फॉर्मेट से हो सकती है छुट्टी
दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स की माने तो अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के परिणाम भारत के फेवर में नहीं आए तो बीसीसीआई टीम इंडिया में दो कोच का फॉर्मेट अपना सकता है। जिससे साफ है कि कम से कम किसी एक फॉर्मेट में गंभीर की जगह किसी और को हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।
गौतम गंभीर को BGT में दिलानी होगी सफलता
भारतीय टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत करने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए हर हाल में 4 टेस्ट मैच जीतने होंगे। अब हेड कोच गौतम गंभीर पर नजरें हैं, कि वो टीम को वहां पर किस तरह से सफलता दिला सकते हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब उठाते ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हुआ और उसके बाद उन्हें गौतम गंभीर ने रिप्लेस किया। पूर्व इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज के मार्गदर्शन में टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन की आस थी, लेकिन गंभीर ने जब से भारतीय टीम का दामन थामा है, उसके बाद से कुछ बड़ी हार ने उनकी कोचिंग शैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।