गौतम गंभीर ने श्रीसंत के साथ विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट में श्रीसंत के साथ हुए विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया और कहा कि वो इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच मैदान में काफी बहस देखने को मिली। इसके बाद श्रीसंत ने एक वीडियो जारी करके कहा कि गौतम गंभीर ने उनके खिलाफ काफी खराब शब्दों का इस्तेमाल किया है और वो किसी भी खिलाड़ी की इज्जत नहीं करते हैं।

दरअसल गौतम गंभीर ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का-चौका लगाया और उसके बाद दोनों प्लेयर्स के बीच कुछ विवाद देखने को मिला। वहीं इस घटना को लेकर एस श्रीसंत ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने उनके लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो इसे पब्लिक में नहीं बता सकते हैं। श्रीसंत के मुताबिक गंभीर अपने सीनियर खिलाड़ियों की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं।

गौतम गंभीर ने श्रीसंत विवाद पर बयान देने से किया इंकार

दिल्ली में एक इवेंट के दौरान गौतम गंभीर से श्रीसंत के साथ हुए विवाद को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मुझे इस पर कोई बयान नहीं देना है। मैं यहां पर अच्छे काम के लिए आया हूं और इस बारे में बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता हूं।

आपको बता दें कि श्रीसंत ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि क्रिकेट के मैदान में गंभीर ने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वो स्वीकार्य नहीं है। मेरी फैमिली, मेरा स्टेट हर कोई काफी मुश्किलों से गुजरा है। मैंने आप सबके सपोर्ट से ये लड़ाई लड़ी है। अब लोग मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने वो कहा जो नहीं कहना चाहिए था।

Quick Links