Gautam Gambhir KKR Plan For Team India : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइड राइडर्स वाला फॉर्मूला भारतीय टीम में भी लागू कर सकते हैं। जिस तरह से गौतम गंभीर ने केकेआर टीम में सुनील नरेन को ओपनर बनाकर टीम की किस्मत बदल दी थी, ठीक उसी तरह का खिलाड़ी वो टीम इंडिया में भी तैयार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर इसके लिए स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पर फोकस कर रहे हैं कि वो सुनील नरेन वाला रोल इंडियन टीम में निभाएं।
सुनील नरेन को आईपीएल में गौतम गंभीर ने ओपन कराना शुरु किया और उनका यह फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। सुनील नरेन हर एक मैच में टीम को धुआंधार शुरुआत देने लगे और कुछ ही गेंद पर मैच का पासा पलट देते हैं। इसी वजह से केकेआर की टीम आईपीएल 2024 के दौरान काफी सफल रही।
वॉशिंगटन सुंदर को गौतम गंभीर ने दी हिटिंग की जिम्मेदारी!
अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में भी यह फॉर्मूला आजमाना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने सुनील नरेन वाली जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर को दी है। सुनील नरेन की तरह वॉशिंगटन सुंदर बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने में सक्षम हैं। पल्लेकेले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर को ताबड़तोड़ हिटिंग का रोल दिया है। वॉशिंगटन सुंदर से लगातार दो सेशन में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई गई है। इस दौरान सुंदर ने सिर्फ चौके-छक्के की प्रैक्टिस की है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वॉशिंगटन सुंदर टॉप ऑर्डर में पिंच हिटर की भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि अगर वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करते हैं तो फिर किसी एक खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के ओपन करने की संभावना है। ऐसे में अगर सुंदर ने पारी का आगाज किया तो फिर इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। ज्यादा संभावना है कि यशस्वी जायसवाल ही बाहर बैठें, क्योंकि शुभमन गिल टीम के उप कप्तान हैं। अगर गौतम गंभीर का फॉर्मूला लागू हुआ तो फिर गिल और सुंदर की जोड़ी ओपन करते हुए नजर आ सकती है।