शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। हालांकि, इशान किशन (Ishan Kishan) ने भी पिछली सीरीज में ही ओपन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था, लेकिन फिर भी टीम ने गिल को ओपनिंग करने का मौका दिया और उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए शानदार पारियां खेली और अंतिम वनडे में शतक भी जड़ा।
इस युवा बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 97 गेंद पर 116 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी असली परीक्षा होना अभी बाकी है।
स्टार स्पोर्ट्स पर हो रही चर्चा के दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि शुभमन गिल कैसे अपनी गेम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अलग लेवल पर ले जा सकते हैं? इस सवाल के जवाब में गौतम ने कहा,
अंतरराष्ट्रीय मंच पर शायद यह अभी उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट नहीं था, लेकिन आपको उन्हें क्रेडिट भी देना होगा। उन्होंने दूसरा शतक लगाया है, और आप यही कर सकते हैं। यह विरोधी (श्रीलंका) सभी खिलाड़ियों के लिए थी, लेकिन उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से पकड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म को जारी रखना होगा
गौतम का मानना है कि शुभमन गिल अपने इस बेहतरीन फॉर्म को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कायम रखना चाहेंगे। इसके बारे में विस्तार से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा,
जब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आएगी तो उन्हें कहीं ज्यादा बेहतर विरोधी टीमें मिलेंगी। हां, उन्होंने अपने लिए इस नए साल की शुरुआत काफी बढ़िया की है, और वह इसे खासतौर पर न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 4 टेस्ट मैचों में भी कायम रखना चाहेंगे, अगर उन्हें मौका मिलता है तो। क्योंकि रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम में वापस आ रहे हैं और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज होगी, जिसमें वो अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
गौतम गंभीर का कहना है कि वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट मुश्किल गेंदबाजी आक्रमण के सामने पंजाब के इस ओपनर बल्लेबाज को टेस्ट जरूर करना चाहेगा। इसके बारे में उन्होंने कहा,
वो गेंदबाजी आक्रमण उन्हें टेस्ट करेंगे, खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया। मैं न्यूजीलैंड के बारे में पक्के तौर पर नहीं कह सकता क्योंकि उनके पास टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट नहीं हैं। लेकिन आप खुद को सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ परखना चाहते हैं क्योंकि वर्ल्ड कप में अगर वो आपकी योजना का हिस्सा हैं और अगर उन्हें शुरुआत करनी है तो आपको अपने खेल के बारे में अधिक जानने का मौका मिलेगा।