विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारतीय टीम के दो धड़ों में बंटने की खबरें खूब चर्चा का विषय बन रही हैं। कहा जा रहा है कि एक विराट कोहली तो दूसरा रोहित शर्मा का खेमा बन गया है, जिसे टीम के खिलाड़ी अलग-अलग सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन सब अफवाहों को मानने से इनकार कर रहे हैं।
गौतम गंभीर ने कहा कि हार के बाद अक्सर इस तरह की बातें निकलकर आने लगती हैं। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। अगर कुछ बाद में पनपा है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। अपने कॉलम में गंभीर ने कहा कि मैंने इस तरह की खबरें पढ़ी हैं। आर्टिकल आ रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अगर जरा भी सच्चाई है तो इस संबंध में बोर्ड को बात करनी चाहिए। मामला पारदर्शी रहे इसलिए एक बयान जारी करना चाहिए। मुझे नहीं पता कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता था। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी परिपक्व हैं। उनको कई साल साथ में खेलते हुए हो गए हैं। मुझे नहीं लगता कि उनमें किसी प्रकार का मतभेद होगा।
टीम इंडिया के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस तरह की सारी खबरें बकवास हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बेवजह हार के बाद टीम में दरार डालने की कोशिश की जा रही है। भारतीय टीम ने विश्वकप के लीग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था लेकिन वह सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रनों के अंतरों से हारकर बाहर हो गए थै। इसके बाद से ही टीम के खिलाड़ियों की आलोचना होना शुरू हो गई थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।