रोहित शर्मा के लम्बे समय से शतक न बनाने को लेकर भड़के गौतम गंभीर, जमकर लगाई फटकार 

रोहित शर्मा ने काफी समय से शतक नहीं लगाया है
रोहित शर्मा ने काफी समय से शतक नहीं लगाया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए अपने नाम की। बीते रविवार को भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में एक और वनडे सीरीज अपने नाम की। इस तरह रोहित की कप्तानी में भारत का अपने घर पर द्विपक्षीय सीरीज में दबदबा कायम है लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उनके बल्ले से बड़ी पारी आये हुए लम्बा समय हो गया है और इसको लेकर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे में रोहित अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन 42 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित के बल्ले से लम्बे समय से शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, उन्होंने अपना आखिरी सितम्बर 2021 में लगाया था। तब से रोहित ने कई अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली लेकिन उनके बल्ले से शतक नहीं आया है।

शतक न बना पाने को लेकर रोहित शर्मा को गौतम गंभीर ने आड़े हाथों लिया है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बीते रविवार को मैच के बाद, स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि जिस तरह से विराट कोहली को शतक नहीं लगा पाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था, वैसी ही आलोचना अब रोहित शर्मा की होनी चाहिए।

भारत के बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,

मुझे लगता है कि हमें उनसे उसी तरह बात करनी चाहिए जैसे हम विराट से कर रहे थे, जब वह बीते साढ़े तीन साल से शतक नहीं बना पा रहे थे। हमें रोहित शर्मा पर भी एकसमान सख्ती बरतनी चाहिए। क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 पारियां बहुत ज्यादा हैं। ऐसा नहीं है कि आप एक या दो सीरीज से शतक नहीं जमा पाए हैं।

रोहित को विराट की तरह दिखानी होगी बड़े स्कोर की भूख - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी है, जो अपनी पिछले चार वनडे पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं और दोबारा पुराने रंग में नजर आ रहे हैं। गंभीर ने कहा,

इस समय भी वह अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। वह गेंद को अच्छे से मार रहे हैं लेकिन उन्हें इन पारियों को शतक में तब्दील करना ही होगा। विराट ने इस आदत को वापस पा लिया है और अब वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को इसे वापस लाना होगा क्योंकि अगर वर्ल्ड कप में भारत को अच्छा करना है और यह खिताब जीतना है तो फिर इन दोनों का लय में होना बहुत जरूरी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar