'दिल्ली में ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे...',गौतम गंभीर को लेकर पूर्व ओपनर ने किया बड़ा खुलासा

Sri Lanka v India - Source: Getty
Sri Lanka v India - Source: Getty

Aakash Chopra On Gautam Gambhir Nature : टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक गौतम गंभीर थोड़ा गुस्सैल स्वभाव के हैं लेकिन हर किसी का अपना कैरेक्टर होता है। आकाश चोपड़ा ने यह भी खुलासा किया कि किस तरह एक बार दिल्ली में गौतम गंभीर ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे, क्योंकि उसने रॉन्ग टर्न लिया था।

गौतम गंभीर की अगर बात करें तो माना जाता है कि वो काफी गुस्सैल स्वभाव के हैं। मैदान में भी कई बार उन्हें गुस्सा करते हुए देखा गया है। पाकिस्तान के खिलाफ शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल जैसे प्लेयर्स से वो उलझ पड़े थे। इसके अलावा टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भी आईपीएल में उनकी लड़ाई हो चुकी है। गौतम गंभीर को काफी कम ही मुस्कुराते हुए देखा जाता है।

गौतम गंभीर ने ट्रक ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया था - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर को लेकर अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज शमानी के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा,

गौतम गंभीर काफी जज्बाती किस्म के इंसान हैं। जब क्राफ्ट की बात आती है तो फिर वो काफी मेहनती हैं। वो थोड़े सीरियस जरूर हैं लेकिन काफी ज्यादा रन बनाते हैं। टेंपरामेंट के हिसाब से वो थोड़ा जल्दी गुस्सा हो जाते हैं लेकिन हर किसी का अलग कैरेक्टर होता है। गौतम गंभीर ऐसे इंसान हैं जो एक बार दिल्ली में ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे। वो अपनी कार से उतरे और ट्रक पर चढ़कर ड्राइवर का कॉलर पकड़ लिया, क्योंकि उसने गलत दिशा में टर्न लिया था और गाली दे रहा था। ये चीजें उन्हें गौतम गंभीर बनाती हैं। हमारे बीच उस वक्त काफी तगड़ा कंपटीशन था, क्योंकि हम लोग एक जगह के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। दिल्ली की टीम में कोहली और धवन में से एक ही को खेलने का मौका मिलता था। यहां तक कि ओपन करने के लिए वीरेंदर सहवाग की भी जगह नहीं बन पा रही थी। विराट कोहली ने चौथे नंबर पर बैटिंग की और इसी वजह से हम उन्हें और धवन को टीम में फिट कर सके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications