संजू सैमसन की अब टीम में जगह हुई पक्की! गौतम गंभीर ने ट्रेनिंग सेशन में ही दे दिया बड़ा हिंट

गौतम गंभीर और संजू सैमसन (Photo Credit - Snapshot@BCCI)
गौतम गंभीर और संजू सैमसन (Photo Credit - Snapshot@BCCI)

Gautam Gambhir Talks With Sanju Samson : नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें गौतम गंभीर काफी बारीकी से खिलाड़ियों के ऊपर निगाह बनाए हुए हैं और उनको जरूरी सलाह दे रहे हैं। इसी बीच एक चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और वो था कि गौतम गंभीर ने काफी देर तक प्रमुख बल्लेबाज संजू सैमसन से बात की। जिस तरह से गौतम गंभीर ट्रेनिंग के दौरान सैमसन से बात कर रहे हैं, उसे देखकर काफी ज्यादा कयास लगाए जाने लगे हैं।

संजू सैमसन की अगर बात करें तो वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्हें कभी भी नियमित तौर पर टीम में जगह नहीं मिली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका सेलेक्शन हुआ था लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और इसी वजह से इस चीज को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि अब ऐसा लगता है कि गौतम गंभीर की कोचिंग में संजू सैमसन को नियमित मौके मिल सकते हैं।

गौतम गंभीर और संजू सैमसन के बीच ट्रेनिंग सेशन में हुई बातचीत

टीम इंडिया जब नए कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में ट्रेनिंग सेशन के लिए मैदान में उतरी तो फिर गौतम गंभीर ने संजू सैमसन से वन टू वन बात की। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब टीम इंडिया में संजू सैमसन के अच्छे दिन शुरु हो गए हैं और उन्हें लगातार खेलने का मौका मिल सकता है। गौतम गंभीर ने हमेशा से संजू सैमसन को काफी सपोर्ट किया है और अब उनके हेड कोच बनने के बाद सैमसन ज्यादा से ज्यादा मैचों में खेलते हुए दिख सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन भी करते रहना होगा।

गौतम गंभीर ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो खिलाड़ियों को पूरी आजादी देना चाहते हैं। गंभीर के मुताबिक वो कोच और खिलाड़ी का रिश्ता नहीं चाहते हैं, बल्कि ये उम्मीद रखते हैं कि सभी लोग एक दूसरे पर विश्वास करें और वो हमेशा खिलाड़ियों को अपना पूरा सपोर्ट देंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now