भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि गौतम गंभीर आखिरी बार 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन संन्यास का ऐलान 4 दिसंबर 2018 को किया था।
अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। गंभीर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा गौतम गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी अहम हिस्सा भी रहे थे।
इस आर्टिकल में गौतम गंभीर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में गौतम गंभीर द्वारा किए गए प्रदर्शन पर:
1- आखिरी टेस्ट (9-13 नवंबर 2016) बनाम इंग्लैंड - 29 एवं 0
गौतम गंभीर ने 2016 में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। पहली पारी में जहां वो 29 रन बनाकर आउट हो गए थे, तो दूसरी पारी में वो खाता खोलने में नाकाम रहे। अंत में यह मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन गंभीर को दोबारा भारत के लिए खेलने का मौका नहीं पाया।
भारत के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में 58 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 41.96 की औसत से 4154 रन बनाए और इस बीच उन्होंने 9 शतक भी लगाए।
यह भी पढ़ें: इरफान पठान द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर