गौतम गंभीर ने चुनी अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड 11, कई जबरदस्त खिलाड़ियों को दी जगह; तीन पाकिस्तानी प्लेयर भी शामिल

गौतम गंभीर ने शोएब अख्तर को भी शामिल किया है (Photo Credit: X/@SPORTYVISHAL, @FirstUpCricket)
गौतम गंभीर ने शोएब अख्तर को भी शामिल किया है (Photo Credit: X/@SPORTYVISHAL, @FirstUpCricket)

Gautam Gambhir all time world 11: हाल ही में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त होने वाले गौतम गंभीर ने एक खिलाड़ी के तौर पर काफी सफलता हासिल की और उनका करियर शानदार रहा। गंभीर ने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलकर 10 हजार से भी ज्यादा रन बनाए और कई दिग्गजों के खिलाफ खेलते नजर आए। गंभीर अकसर क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहे हैं और वह काफी ईमानदारी से अपनी बातों को कहते हैं। इसी वजह से कई बार वह विवादों में भी आ जाते हैं। हालांकि, अब बाएं हाथ के पूर्व ओपनर ने ऑल टाइम वर्ल्ड 11 का चयन किया है। इस टीम में वो खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके खिलाफ गौतम खुद खेल चुके हैं।

गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड 11 में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें सबसे ज्यादा तीन-तीन प्लेयर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दो, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी को चुना है।

टीम इंडिया के हेड कोच ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड 11 में किसे किया शामिल?

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि वह उन सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों के नाम बताएं, जिनके खिलाफ वह अपने करियर के दौरान खेले। इसके जवाब में गंभीर ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दो विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिया। फिर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के एंड्रू सायमंड्स और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को भी चुना। इसके अलावा अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर को शामिल किया। वहीं, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड के एंड्रू फ्लिंटॉफ और दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल को भी जगह दी।

गौतम गंभीर की ऑल टाइम वर्ल्ड 11: एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एंड्रू सायमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका), एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड)।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कार्यकाल की शुरुआत मिलीजुली रही। श्रीलंका दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी लेकिन फिर वनडे सीरीज 0-2 गंवा दी। अब टीम इंडिया ब्रेक के बाद 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now