Gambhir Prasies Virat Kohli and Rohit Sharma: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के लिए पिछले कुछ महीने काफी कठिन रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार ने गंभीर को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। कुछ ऐसा ही हाल दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भी हुआ। इन दोनों के भविष्य को लेकर लगातार कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी बीच अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है जिसमें भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। गंभीर ने अब इन दो दिग्गजों का बचाव किया है और उनका टीम में काफी महत्व बताया है।
शनिवार को मुंबई में हुए BCCI के नमन अवार्ड समारोह में गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम में काफी वैल्यू ऐड करते हैं।
उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेट में भी इन दोनों का योगदान काफी अधिक है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी काफी अहम भूमिका निभानी है। मैं पहले भी ये कह चुका हूं कि ये लोग काफी भूखे हैं और वे देश के लिए खेलना चाहते हैं। उनके अंदर देश के लिए खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने का पैशन है।
घरेलू क्रिकेट में भी फेल हुए रोहित-विराट
रोहित और विराट दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने सभी इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद तमाम दिग्गज रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी भी निराशाजनक रही। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में रोहित 10 साल के बाद रणजी में खेलने उतरे थे, लेकिन दोनों ही पारियों में अच्छी शुरुआत के बाद आउट हो गए।
दूसरी ओर विराट ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी में वापसी की थी, लेकिन उनकी वापसी भी फीकी रही। जहां विराट को खेलते देखने के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली वहीं कोहली का बल्ला खामोश रहा। केवल छह रन बनाकर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए और उन्हें देखने के लिए पहुंचे दर्शक मायूस रह गए।