फाइनल मैच तो आखिर फाइनल ही होता है, लीजेंड्स लीग के फाइनल को लेकर गौतम गंभीर का बयान

गौतम गंभीर और इरफ़ान पठान की टीमों के बीच फाइनल होगा
गौतम गंभीर और इरफ़ान पठान की टीमों के बीच फाइनल होगा

वेटरन क्रिकेटरों का टूर्नामेंट लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) अंतिम पड़ाव की तरफ है। बुधवार को इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच फाइनल के साथ लीग का समापन हो जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस मुकाबले के लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

मंगलवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस वार्ता में गंभीर ने साल 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में खेली गई पारियों की तरह इस मैच में भी योगदान देने की बात कही।

उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "साल 2007 में मैं 24-25 साल का था और 2011 में 28-29 साल का था। यह फाइनल मैच भी अहम है। टूर्नामेंट कोई भी हो लेकिन फाइनल तो फाइनल होता है। मैं व्यक्तिगत तौर पर रन बनाकर टीम को योगदान देना चाहूँगा,"

गंभीर ने आगे कहा, "मेरे बल्ले से चाहे 20 रन भी आए लेकिन जीत में योगदान देना चाहूँगा। मैं बतौर खिलाड़ी रन बनाना चाहता हूँ, कप्तानी एक अलग मुद्दा है। रन बनाना कौन नहीं चाहता।"

गौरतलब है कि गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। उनकी टीम सबसे पहले फाइनल में पहुँच गई। उनका सामना इरफ़ान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स की टीम से होगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खिताबी जीत हासिल करने वाली टीम को 2 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। उपविजेता और अन्य सभी इनामों के लिए भी 2 करोड़ रूपये की राशि निर्धारित की गई है। टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स और मणिपाल टाइगर्स की टीमें भी खेल रहीं थी लेकिन दोनों को फाइनल तक का सफर तय करने का मौका नहीं मिला। लीग के सीईओ ने साल में दो बार टूर्नामेंट का आयोजन करने की बात कही गई। इसमें एक फ़ॉर्मेट पहले सीजन वाला रहेगा और दूसरा फ़ॉर्मेट फ्रेंचाइजी के रूप में रहेगा।

Quick Links