भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के कोरोना संक्रमित होने पर बयान दिया है। गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे शाहिद अफरीदी के साथ राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि विश्व में कोई भी कोरोना संक्रमित हो। गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के जल्दी ठीक होने की कामना की है।
सलाम क्रिकेट 2020 में बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे राजनीतिक मतभेद शाहिद अफरीदी के साथ हो सकते हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि वर्ल्ड को कोई भी कोरोना संक्रमित हो। मैं उनकी रिकवरी के लिए कामना करता हूँ। मैं अपने देश के सभी संक्रमितों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूँ।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ग्यारहवें नम्बर पर बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ने वाले 3 खिलाड़ी
गौतम गंभीर ने दिया पाकिस्तान को जवाब
गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे अपने देश के लोगों की चिंता है। पाकिस्तान हमें मदद की पेशकश कर रहा है लेकिन उन्हें अपने देश में मदद करनी चाहिए। उन्होंने मदद के लिए कहा मैं धन्यवाद कहता हूँ लेकिन पहले उन्हें अपने वहां से आ रहे आतंकवाद को खत्म करना होगा।
गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने खुद अपने कोरोना टेस्ट और संक्रमण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बॉडी में असहजता के कारण मैंने अपना टेस्ट कराया और यह पॉजिटिव आया है। मुझे आपकी दुआओं की जरूरत है।
पाकिस्तान के कोच और मुख्य सलेक्टर मिस्बाह उल हक ने भी शाहिद अफरीदी की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ मांगी। मिस्बाह ने कहा कि मेरी शुभकामनाएँ और प्रार्थनाएँ शाहिद अफरीदी के साथ है। भगवान उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद करें। वे बलूचिस्तान और नॉर्थन क्षेत्र में काफी चैरेटी कर रहे थे। इस स्थिति में लोगों की मदद करते हुए वे एक शानदार कार्य कर रहे थे। मिस्बाह ने उनके लिए दुआ मांगते हुए जल्दी ठीक होने की कामना की।
शाहिद अफरीदी के अलावा भी कई अन्य पूर्व खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए हैं। उनमें से एक नाम तौफीक उमर का भी है। तौफीक पाकिस्तान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं। तौफीक उमर ने भी अपनी रिपोर्ट के बारे में बताया था। इसके बाद वे ठीक हुए तब भी वापस लोगों के सामने आए थे।