भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर धोनी को उन्होंने मैदान पर कई बार गुस्से में देखा है। गंभीर ने अपने करियर के ज्यादातर मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही खेले हैं और इसी वजह से उन्हें काफी नजदीक से जानते हैं।
गंभीर ने कहा," लोग अक्सर कहते हैं कि धोनी मैदान पर कभी गुस्सा नहीं होते, लेकिन मैंने उन्हें मैदान पर कप्तान के तौर पर गुस्सा होते हुए देखा है। 2007 वर्ल्ड कप के दौरान भी धोनी गुस्सा हुए थे, वहीं उसके बाद अगले जिन वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, वहां भी धोनी शांत नहीं रह सके थे।"
यह भी पढ़ें - विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई की तरफ से आया बयान
गौतम गंभीर ने रखे अपने विचार
हालाँकि गौतम गंभीर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भी इंसान हैं और उनकी प्रतिक्रिया जायज़ थी। गंभीर ने यह भी कहा कि बाकी काफी कप्तानों के मुकाबले धोनी बेहद शांत हैं। इसमें गंभीर ने खुद का भी जिक्र किया। गंभीर ने कहा, "मैदान पर प्रतिक्रिया काफी जायज़ है। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से अगर कोई कैच छूटता है या कोई फील्डर मिसफील्ड करता है, तो उनकी प्रतिक्रिया आती है, लेकिन वह बाकी कई कप्तानों, खासकर मेरे मुकाबले को काफी ज्यादा 'कूल' हैं।
गौरतलब है कि गौतम गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा थे, जो भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गंभीर अपने समय के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार थे और उन्होंने भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किये।
दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले खेलने के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए उनका भारतीय टीम में वापस आना लगभग असंभव लगा रहा है। हालाँकि फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करके धोनी फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण फिलहाल आईपीएल का आयोजन स्थगित कर दिया गया है और इस साल इसके होने की उम्मीद काफी कम है।