गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद सेलिब्रेट नहीं करने की चौंकाने वाली वजह बताई

India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final
India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद उन्होंने सेलिब्रेट क्यों नहीं किया था। गंभीर के मुताबिक वो लगभग 92 ओवर तक मैदान में रहे थे और इसी वजह से काफी थक चुके थे और सेलिब्रेट करने की हिम्मत उनके अंदर नहीं बची थी।

2011 वर्ल्ड कप फाइनल की अगर बात करें तो गौतम गंभीर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 97 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और इंडियन टीम को जीत दिलाई थी। गौतम गंभीर काफी देर तक क्रीज पर टिके रहे थे।

मैं इतना थक चुका था कि सेलिब्रेट करने की हिम्मत नहीं बची थी - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक वो इतना थक चुके थे कि उनके अंदर सेलिब्रेट करने की हिम्मत नहीं बची थी। RevSportz पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मुझे नहीं लगता है कि लोगों को ये एहसास होगा कि मैं फाइनल मैच में 92 ओवरों तक मैदान में था। मैंने 41-42 ओवर तक बल्लेबाजी की थी। सच्चाई ये है कि आउट होने के बाद जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो पूरी तरह से थक चुका था। मैं टीम की जीत से काफी खुश था और सेलिब्रेशन में भी इमोशनली मौजूद था लेकिन शारीरिक तौर पर मैं काफी थक चुका था। देर रात में हमारा टीम सेलिब्रेशन हुआ था और वहां पर मैं कुछ देर के लिए गया था लेकिन इसके बाद रूम में आकर सो गया। मैंने कुछ और नहीं किया क्योंकि मैं पूरी तरह से खाली हो चुका था। हालांकि जब अगले दिन मैं घर गया तो फिर परिवारवालों के साथ ये मेरे लिए काफी गर्व का लम्हा था। मेरी मां काफी खुश थीं। घर पर काफी दिल छू लेने वाला सेलिब्रेशन हुआ और लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखकर मुझे काफी खुशी हुई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications