अर्शदीप सिंह को नो बॉल से बचने के लिए गौतम गंभीर ने दी ये अहम सलाह

New Zealand v India - 3rd ODI
अर्शदीप अपने नो बॉल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों अपने नो बॉल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अर्शदीप के साथ नो बॉल की समस्या रही है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप को बेसिक पर ध्यान देना चाहिए और अपनी लाइन-लेंथ में सुधार करना चाहिए।

अर्शदीप सिंह अपने नो बॉल को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मात्र दो ओवर किए जिसमें पांच नो बॉल थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए पहले टी20 मैच में भी उन्होंने आखिरी ओवर में नो बॉल डाला। अर्शदीप सिंह इस मैच में बहुत महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 51 रन खर्च कर दिए और महज एक ही विकेट चटकाया।

अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी में वैरिएशन पर ध्यान देना होगा - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक अर्शदीप के पास उतनी स्पीड नहीं है कि वो उसके भरोसे रह सकें। उन्हें बेसिक चीजों पर ध्यान देना होगा। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

सबसे जरूरी चीज ये है कि आप नो बॉल नहीं कर सकते हैं। ये चीज बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जा सकती है। नो बॉल की वजह से आपको और टीम को काफी नुकसान होता है। पिछले मैच में ऐसा ही हुआ था। बस चीजों को सही रखिए। वर्ल्ड कप में परिस्थितियां पूरी तरह से अलग होंगी। ऑस्ट्रेलिया में आपको स्विंग और बाउंस मिल रहा था लेकिन भारत में फ्लैट पिचें होती हैं। आपको कुछ ना कुछ अलग करना ही होगा, फिर चाहे स्लोअर वन करें या फिर स्लोअर बाउंसर डालें। गेंदबाजी में विविधता की जरूरत होगी। दुर्भाग्य से अर्शदीप के पास उस तरह की पेस नहीं है। इसलिए उन्हें अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लाना पड़ेगा।

Quick Links