टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने के चांस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने का काफी अच्छा मौका है। गंभीर के मुताबिक 2015 और 2019 वर्ल्ड कप से ज्यादा अच्छा चांस इस बार इंडियन टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का है।
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं और आठों ही मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी काफी बेहतरीन रही है - गौतम गंभीर
स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की संभावना को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
भारत के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का काफी बेहतरीन मौका है। उनके पास 2015 और 2019 वर्ल्ड कप से भी बेहतर चांस है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये टीम अपने लीडर के स्वभाव की तरह ही खेल रही है। रोहित शर्मा अगर लंबी बैटिंग करने के बारे में सोचते तो आसानी से 3-4 शतक बना सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब आप इतना बड़ा टूर्नामेंट खेलते हैं तो फिर रिकॉर्ड के मायने नहीं होते हैं। वो रिकॉर्ड्स बनाने के लिए आपके पास द्विपक्षीय सीरीज हैं। आपकी महानता इस बात से साबित होती है कि आपने ट्रॉफी कितनी जीती है। इस टीम के पास टाइटल जीतने की पूरी क्षमता है और अगर वो नहीं जीतते हैं तो फिर ये काफी चौंकाने वाला होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही वर्तमान भारतीय टीम को अब तक की सबसे बेहतरीन वनडे टीम करार दिया था।