आईसीसी इवेंट्स में खराब प्रदर्शन के लिए IPL नहीं बल्कि खिलाड़ी खुद जिम्मेदार हैं, गौतम गंभीर की तीखी प्रतिक्रिया

Nitesh
गौतम गंभीर ने आईपीएल को सबसे बेस्ट बताया
गौतम गंभीर ने आईपीएल को सबसे बेस्ट बताया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के आईसीसी इवेंट्स में लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम आईसीसी इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है तो इसके लिए आईपीएल (IPL) नहीं बल्कि खिलाड़ी खुद जिम्मेदार हैं। वो ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

दरअसल भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी का कोई इवेंट नहीं जीता है। टीम को लगातार सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में हार मिली है। वहीं कई पूर्व दिग्गजों ने इसके लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक आईपीएल में खेलने की वजह से खिलाड़ी थक जाते हैं और फिर आईसीसी इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

आईपीएल के ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है - गौतम गंभीर

हालांकि गौतम गंभीर इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा 'आईपीएल सबसे बेस्ट चीज भारतीय क्रिकेट में हुई है। मैं ये अपनी समझ से कह रहा हूं। जब भी भारतीय टीम अच्छा नहीं करती है लोग आईपीएल को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर देते हैं जो सही नहीं है। अगर हम आईसीसी टूर्नामेंट्स में बेहतर नहीं करते हैं तो फिर खिलाड़ियों को और उनके परफॉर्मेंस को जिम्मेदार ठहराइए। आईपीएल पर उंगली उठाना सही नहीं है।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाई। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। वहीं इस साल भी सेमीफाइनल में हारकर टीम को बाहर होना पड़ा।

Quick Links