CWC 2023 : "मोहम्मद शमी को पहले मैच से ही प्लेइंग XI का हिस्सा होना चाहिए था" - गौतम गंभीर की न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद आई प्रतिक्रिया

APTOPIX India Cricket WCup
मोहम्मद शमी की वापसी जबरदस्त रही

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। गंभीर के मुताबिक, शमी को टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा होना चाहिए था।

33 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शुरूआती चार मुकाबलों में नहीं खिलाया था लेकिन पांचवें मैच में हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के कारण कॉम्बिनेशन में बदलाव करना पड़ा। इसी वजह से तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खेल रहे शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया और मोहम्मद शमी की एंट्री हुई।

शमी ने अपने चयन पर निराश नहीं किया और उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने मुकाबले में 10 ओवर में 54 रन खर्च किये और पांच विकेट चटकाए। यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में पांच विकेट हासिल किये और ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय भी बने।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी को अलग क्लास वाला गेंदबाज बताया और जोर देकर कहा कि उन्हें शुरुआत से ही खिलाया जाना चाहिए था। बाएं हाथ के ओपनर ने कहा,

शमी की एक अलग क्लास है। भारतीय टीम प्रबंधन अब उन्हें आसानी से बाहर नहीं रख सकता। इसमें कोई शक नहीं कि भारत ने लगातार चार मैच जीते हैं लेकिन इसके बावजूद मोहम्मद शमी को शुरू से ही इस प्लेइंग XI का हिस्सा होना चाहिए था।

टूर्नामेंट में कमेंटरी कर रहे गंभीर ने कहा कि अब देखना होगा कि अगर हार्दिक पांड्या की वापसी होती है, तो भारतीय मैनेजमेंट आगामी मैचों में मोहम्मद शमी को कैसे बाहर करता है। उन्होंने कहा,

भारत धर्मशाला के मैदान पर पांच गेंदबाजों के साथ उतरा था जो गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल है और इसके बावजूद अगर आप अपनी टीम को पांच विकेट देते हो तो आप समझ सकते हो कि वो किस स्तर के गेंदबाज हैं। यह देखने की जरूरत है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आगे कैसे बाहर करता है। क्या हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद आप उनके साथ बने रहेंगे?

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now