भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा ने कप्तानी के अंदर कोई अपना टेंपलेट नहीं सेट किया है और वो विराट कोहली के सेट किए गए टेंपलेट पर ही चल रहे हैं। गंभीर के मुताबिक रोहित शर्मा, कोहली जैसी ही कप्तानी कर रहे हैं।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट मैच में हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन कर ली है और तीसरा टेस्ट जीतकर वो सीरीज भी अपने नाम करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है - गौतम गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मेरा हमेशा से ये मानना रहा है कि रोहित शर्मा एक जबरदस्त कप्तान हैं लेकिन खासकर इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। विराट कोहली ने ही इस टेंपलेट की शुरूआत की थी। कोहली ने जब भी इस टेस्ट टीम की कप्तानी की तो उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम को लीड किया और रोहित शर्मा शायद उसी टेंपलेट को फॉलो कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो रोहित शर्मा ने अपना खुद का टेंपलेट नहीं बनाया है। जिस तरह से विराट ने अश्विन और जडेजा को मैनेज किया था वैसे ही रोहित शर्मा ने भी किया है।
गौतम गंभीर के मुताबिक कोहली की ही तरह रोहित शर्मा भी अश्विन और जडेजा को परिस्थितियों के आधार पर यूज करते हैं। उन्होंने कहा कि रोहित कभी तो कप्तानी में काफी डिफेंसिव हो जाते हैं और कभी पूरी तरह से अटैक करते हैं।