पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक अहम सलाह दी है। गौतम गंभीर के मुताबिक भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज काफी अहम है। अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो फिर उन्हें इस सीरीज में कम से कम 2-1 से जीत हासिल करनी होगी। वहीं इंग्लैंड को भी फाइनल में जाने के लिए सीरीज जीतना होगा। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। तीसरा टेस्ट मुकाबला डे-नाईट होगा जो अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है।
गौतम गंभीर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर दी प्रतिक्रिया
इस मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने एएनआई से खास बातचीत में कहा " हर टेस्ट मैच अहम है, इसलिए किसी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में नहीं सोचना चाहिए। भारतीय टीम को इस वक्त पिंक बॉल टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए। मेरे हिसाब से ये एक अच्छा टेस्ट मैच होने वाला है।"
डे-नाईट टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। गौरतलब है कि मोटेरा स्टेडियम की पिच बनाते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस पर हरी घास नजर आ रही थी। इससे लग रहा था कि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद हो सकती है। हालांकि मैच से एक दिन पहले घास को काटा भी जा सकता है।
पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेलने का ज्यादा अनुभव भारतीय टीम को नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में एक डे-नाईट मुकाबला खेलने के अलावा पिछले साल एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पिंक बॉल टेस्ट मैच टीम इंडिया ने खेला था। मोटेरा स्टेडियम में नई पिच कैसी रहेगी, इसके बारे में मैच के समय ही पता चल पाएगा।