भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अब कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए। उनके मुताबिक जो प्लेयर चुने गए हैं उनके ऊपर भरोसा जताया जाना चाहिए।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए कुछ भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। हार्दिक पांड्या, राहुल चाहर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी उनका प्रदर्शन आईपीएल में काफी शानदार रहा है।
आपको अपने प्लेयर्स पर विश्वास जताना होगा - गौतम गंभीर
यही वजह है कि कई दिग्गजों का मानना है कि चहल की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी होनी चाहिए। हालांकि गौतम गंभीर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मैं टीम में कोई भी बदलाव नहीं करूंगा। जब आप अपनी 15 सदस्यीय टीम का चयन करते हैं तो उन पर भरोसा करके ही उन्हें सेलेक्ट करते हैं ना कि उम्मीद के आधार पर सेलेक्शन होता है। उम्मीद के आधार पर चुने गए खिलाड़ी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।"
गंभीर ने आगे कहा "आपको क्लियर होना पड़ेगा कि यही वो 15 खिलाड़ी हैं जो हमें वर्ल्ड कप जिता सकते हैं। आपको उनकी फॉर्म नहीं देखनी है क्योंकि कभी-कभी अच्छे प्लेयर भी फॉर्म में नहीं रहते हैं। जब तक कोई इंजरी ना हो मैं टीम में बदलाव नहीं करूंगा।"
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।