भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के आईसीसी टाइटल ना जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत में टीम से ज्यादा किसी खास खिलाड़ी को ज्यादा महत्व दिया जाता है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। गौतम गंभीर के मुताबिक टीम इंडिया इसलिए आईसीसी टाइटल नहीं जाती पाती है क्योंकि यहां पर कुछ खास खिलाड़ियों को पूरी टीम से ज्यादा तवज्जो दी जाती है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुरी तरह हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को खेल के आखिरी दिन 209 रन से हरा दिया। 444 रनों के टार्गेट का पीछा करती हुई भारतीय टीम सिर्फ 234 रन बनाकर सिमट गई। कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसके साथ ही टीम का आईसीसी टाइटल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है।
हमारे देश में टीम से ज्यादा खिलाड़ी को बड़ा माना जाता है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक भारत में सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के बारे में ही बात की जाती है और पूरी टीम की चर्चा नहीं होती है। न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
शायद ये बात कुछ लोग नहीं बोलेंगे लेकिन मैं जरूर बोलुंगा, क्योंकि सच्चाई सामने आनी चाहिए। हमारा देश में टीम को लेकर उतना लगाव नहीं रखा जाता है जितना किसी खास खिलाड़ी को लेकर रखा जाता है। हम किसी व्यक्तिगत प्लेयर को टीम से बड़ा मानते हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खिलाड़ी से ज्यादा टीम को बड़ा माना जाता है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। इंडियन क्रिकेट के जो सारे स्टेकहोल्डर हैं ये सब केवल पीआर एजेंसी बनकर रह गए हैं। सिर्फ तीन लोगों को पूरा दिन दिखाया जाता है। हम लंबे समय से आईसीसी टाइटल इसलिए नहीं जीते क्योंकि हम व्यक्तिगत परफॉर्मेंस को ज्यादा महत्व देते हैं।