पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पिछले दो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी गलती यही रही है। गंभीर के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए एक कोर टीम तैयार करनी चाहिए और उसी टीम को हर एक मैच में खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैचों से ब्रेक लेना अच्छा ऑप्शन नहीं है।
दरअसल भारतीय टीम पिछले दो साल में दो टी20 वर्ल्ड कप में लगातार हार चुकी है। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी और तब कहा गया कि थकान की वजह से प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम सेमीफाइनल में आकर हार गई। इसी वजह से टीम की काफी आलोचना हुई।
वर्ल्ड कप वाले प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी काफी ज्यादा रेस्ट लेते हैं और इसी वजह से प्लेयर्स के बीच आपस में एक अच्छा तालमेल नहीं हो पाता है। उनके मुताबिक वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों को आपस में एकसाथ ज्यादा खेलना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा,
भारतीय प्लेयर्स को साथ खेलना होगा। पिछले दो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट ने सबसे बड़ी गलती ये की कि खिलाड़ियों ने आपस में ज्यादा खेला ही नहीं। कितनी बार हमने मैदान में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारी। ऐसा हुआ ही नहीं, केवल वर्ल्ड कप के दौरान हमने बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारने का फैसला किया लेकिन दुर्भाग्य से वो बेस्ट प्लेइंग इलेवन थी ही नहीं। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को ज्यादातर मैचों में साथ खेलना होगा। चाहें ये खिलाड़ी टी20 से ब्रेक लें या आईपीएल से ब्रेक लें लेकिन इन्हें 50 ओवरों की क्रिकेट ज्यादा खेलनी होगी।