रोहित शर्मा और विराट कोहली की धुआंधार पारियों के बाद गौतम गंभीर ने उठाए बड़े सवाल

रोहित शर्मा ने भी काफी धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI)
रोहित शर्मा ने भी काफी धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI)

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में (IND vs SL) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जबरदस्त पारी खेली और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बेहतरीन शतक लगाया। इन दोनों की धुआंधार बल्लेबाजी के बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रीलंका के गेंदबाजों की काफी आलोचना की। उन्होंने टीम के गेंदबाजों पर काफी सवाल उठाए।

Ad

आपको बता दें कि गुवाहाटी वनडे में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 373/7 का स्कोर बनाया। भारत के लिए विराट कोहली ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़े। विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए कसुन रजिता ने तीन विकेट लिए लेकिन रन भी काफी लुटाए। इसके अलावा बाकी गेंदबाज भी काफी महंगे साबित हुए।

श्रीलंका के गेंदबाजों ने काफी साधारण गेंदबाजी की - गौतम गंभीर

श्रीलंका की गेंदबाजी से गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। उन्होंने पहली पारी के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

ये काफी साधारण गेंदबाजी थी। भारत के टॉप-थ्री बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं। रोहित और कोहली के अलावा शुमभन गिल के पास भी इंटरनेशनल लेवल पर रन बनाने की क्षमता है। रोहित और शुभमन ने आज काफी आसानी से रन बनाए। ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला रह। आपको अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बरकरार रखनी होगी। श्रीलंका की गेंदबाजों ने आज बहुत ही ज्यादा निराश किया।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। एक समय भारतीय टीम 400 रन बनाती हुई दिख रही थी लेकिन आखिर में विराट कोहली के आउट होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications