पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लखनऊ टी20 मुकाबले में युजवेंद्र चहल के पूरे ओवर गेंदबाजी ना करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि चहल ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन इसके बावजूद उनसे उनके पूरे ओवर नहीं करवाए गए।
युजवेंद्र चहल ने लखनऊ टी20 में दो ओवर गेंदबाजी की और एक मेडन डालते हुए सिर्फ चार रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय टीम को पहली सफलता युजवेंद्र चहल ने ही दिलाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को आउट किया।
युजवेंद्र चहल का पूरा स्पेल करवाना चाहिए था - गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर इस बात से खुश नहीं दिखे कि चहल से उनका पूरा स्पेल नहीं करवाया गया। उन्होंने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'चहल टी20 फॉर्मेट में आपके नंबर वन स्पिनर हैं। आपने उनसे केवल दो ही ओवर गेंदबाजी करवाई और उन्होंने फिन एलेन का विकेट लिया। उन्होंने अपने चार ओवरों का कोटा नहीं पूरा किया और इसका कोई मतलब नहीं बनता है। भले ही आप अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे प्लेयर्स को चांस देना चाहते हैं लेकिन आप चहल को सेकेंड लास्ट या लास्ट ओवर करवा सकते थे।'
लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 99/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते 101/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से टार्गेट का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव 26 और कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के इस ग्राउंड में स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिल रही थी। दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने इस मुकाबले में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।